बलरामपुर, अगस्त 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में सामाजिक विषय व परिवार के महत्व एवं प्रकार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को विषयवार शिक्षा के अलावा सामाजिक दायित्वों से अवगत कराया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक गतिविधि के माध्यम से परिवार के महत्व पर मनमोहक प्रस्तुति की। प्रबन्ध निदेशक डॉ एमपी तिवारी के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय एवं विषय अध्यापिका किरन मिश्रा व उर्वशी शुक्ला की संरक्षता में कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं को सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान विषय में परिवार के महत्व के साथ परिवार के प्रकार के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। अध्यापिका किरन मिश्रा व उर्वशी शुक्ला ने कक्षा-2 के समस्त छात्र-छात्राओं को बताया कि सभी समाज का जन्म, पालन व पोषण परिवार में ही होता है। बच्...