गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थाना क्षेत्र में चोरों ने मकान से लाखों के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़िता ने घटना की जानकारी होने पर थाने में केस दर्ज कराया है। सूर्य नगर निवासी अंजू खट्टर ने बताया कि एक दिसंबर को बेटे की शादी के लिए गई थीं। अलग दिन पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। घर पहुंचने पर पता चला कि जेवर और नकदी समेत अन्य सामान चोरी हुआ था। पड़ोसी के घर से भी चोर सामान ले गए थे। पीड़िता ने शिकायत में गिरोह द्वारा वारदात करने की आशंका जताई है। पुलिस ने आठ दिसंबर को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...