हमीरपुर, नवम्बर 19 -- 0 गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में दी तहरीर बिवांर, संवाददाता। बिवांर थानाक्षेत्र के कल्ला गांव का ग्रामीण घर में ताला डालकर सपरिवार मजदूरी करने सूरत चला गया। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर से सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में चोरी की तहरीर दी है। कल्ला गांव के अमित कुमार प्रजापति ने थाना में तहरीर देकर बताया कि एक माह पहले सपरिवार घर में ताला बंद कर मजदूरी करने सूरत चले गए थे। मौका पाकर अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर कमरे के दरवाजा का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन चोरी कर ले गए। उसके सूरत से सुबह वापस घर आने पर कमर के दरवाजे का ताला टूटा मिला और कमरें के अंदर सामान बिखरा पड़ा मिला और जेवरात व बर्तन गायब थे। पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है...