प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- बुधवार की सुबह 10 बजे जमीन के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने पति-पत्नी और बेटे को पीट कर लहूलुहान कर दिया। कंधई थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी सजन लाल की पत्नी आशा देवी ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि पैतृक जमीन का विवाद जेठ के बीच चल रहा है। बुधवार को वह घर का काम कर रही थी। इसी बीच जेठ का बेटा राजेश गाली देते हुए डंडा लेकर पहुंचा और पीटने लगा। मारपीट होते देख आशा देवी का बेटा अखिलेश व पति सजन लाल पहुंचे तो आरोपियों ने तीनों पर हमला कर घायल कर दिया। मारपीट में अखिलेश, आशा देवी को गंभीर चोट आई। डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी बेलखरनाथा से गई। यहां से देररात तीनों का इलाज कर घर भेज दिया गया। आशा की तहरीर पर कंधई पुलिस ने राजेश कुमार, रमेश कुमार, देश दीपक, सरला, राम फकीर...