बागपत, अगस्त 20 -- रटौल कस्बे में बुधवार को मामूली कहासुनी के बाद दो पड़ोसी परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में मां आमना और उसका बेटा आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घटना की जानकारी दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...