संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- धनघटा , हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के हैसर बाजार में बुधवार की शाम करीब 7 बजे घरेलू विवाद को लेकर कुछ मनबढ़ों ने एक परिवार के पर हमला कर दिया जिसमें तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल हो गए है। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर घायल महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के हैंसर बाजार निवासी मुनिया देवी पत्नी सुरेन्द्र बेलदार ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर बुधवार की शाम करीब 7 बजे गांव निवासी रजिन्दर पुत्र पुन्वासी, हरिश्चन्द्र पुत्र रजिन्दर, लल्ला व प्रमोद पुत्रगण रजिन्दर एकराय होकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसके उपर लाठी-डंडे से हमला कर दिए। इस बीच बीचबचाव करने पहुंची उसकी बेटी ...