गोरखपुर, जुलाई 7 -- महुआपार। बड़हलगंज क्षेत्र में एक परिवार पर लाठी-डण्डे से मारपीट का मामला सामने आया। पुलिस पांच आरोपितों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। समयथान भीटी निवासी जितेंद्र कुमार ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले सुरेन्दर, भोलू, शंकर, निखिल और रामा ने उनके घर में घुसकर हमला किया। आरोपियों ने परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...