बांका, जनवरी 1 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के कामदेवपुर गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्यों के बोकारो में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर गांव में शोक का माहौल बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार, कामदेवपुर गांव के कुंदन तिवारी (37) ने करीब तीन वर्ष पूर्व बोकारो के तुपकाडीह की रेखा कुमारी (32) से प्रेम विवाह किया था। करीब दो वर्ष पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जिसका नाम सेयांश रखा। बोकारो पुलिस के अनुसार, कुंदन शादी के बाद बोकारो स्टील सिटी के 9/ए, स्ट्रीट 5 स्थित बीएसएल के एक आउट हाउस में रहते थे। बुधवार की सुबह उक्त आउट हाउस में तीनों का शव बरामद किया गया। बोकारो पुलिस ने संभावना जताई है कि पहले बच्चे की हत्या कर दी गई तथा बाद में दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा ...