बक्सर, मार्च 19 -- प्रोत्साहन 18 वर्ष की आयु पार करने के बाद मां बनना चाहिए सिमरी के डुमरी पंचायत में आयोजित हुआ चौपाल सिमरी, एक संवाददाता। प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित स्थानीय गांव में मिशन परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत एक चौपाल हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया प्रेम सागर कुंवर उपस्थित थे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से डॉ विनोद सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन अपनाने से महिलाएं स्वस्थ्य रहती है। 18 वर्ष की आयु पार करने के बाद उन्हें मां बनना चाहिए। साथ ही दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतराल होना चाहिए। इससे महिलाओं को बेहतर स्वस्थ्य रहता है इस मौके पर यह भी बताया गया कि महिला बंध्याकरण पर 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलली है। जबकि पुरुष नसबंदी पर 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। परिवार नियोजन में पुरूषों को आगे ...