चम्पावत, जुलाई 21 -- चम्पावत। विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत परिवार नियोजन शिविर लगाए गए। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के तहत जुलाई माह को जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्वनिर्धारित तिथियों पर प्रशिक्षित चिकित्सकीय टीमों की उपस्थिति में नसबंदी शिविर संचालित किए जा रहे हैं। अब तक जिला चिकित्सालय में 27, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी में 18 और उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में 19 महिलाओं की नसबंदी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...