छपरा, जुलाई 12 -- मांझी। मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को परिवार नियोजन व जनसंख्या स्थिरता पखवारा मेला का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने अस्पताल परिसर में लगे स्टॉल का विधिवत फीता काटकर उदघाटन कियाइस अवसर पर डॉ कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन जनसंख्या स्थिरता पखवारा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।इस दौरान प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों व अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के साथ साथ गांव और टोले में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरूकता के माध्यम से लोगों को यह बताया जा रहा है कि छोटा परिवार सुखी परिवार की परिकल्पना न केवल आर्थिक और सामाजिक रूप से उपयोगी है बल्कि माता व शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। नवदंपतियों को परिवार नियोजन के उपाय सुझाये गए जिससे बच्चों क...