आरा, दिसम्बर 11 -- -सदर अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का किया गया आयोजन -मां व बच्चों के स्वास्थ्य के संदर्भ में विस्तृत चर्चा भी की गई आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर के एएनएम ट्रेनिंग स्कूल भवन के पास परिवार नियोजन पखवारा कार्यक्रम के तहत मेले का आयोजन किया गया। उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में स्वस्थ और खुशहाल परिवार का सपना तभी पूरा हो सकता है, जब पुरुष वर्ग की सक्रिय सहभागिता हो। कार्यक्रम की महत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के जरिए माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य का सुरक्षा देते हैं। कार्यक्रम की जागरूकता पुरुष और महिलाओं में जरूरी है। उन्होंने आशा और वालंटियर से अपी...