बांका, जुलाई 11 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड में परिवार नियोजन पखवाड़ा की तैयारी पूरी कर ली गई है। पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। जानकारी देते हुए बीसीएम उद्धव कुमार ने बताया कि परिवार विकास मिशन के तहत परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन स्वास्थ्य उप केंद्र से लेकर सीएचसी तक किया जा रहा है। इसके तहत सभी इच्छुक लाभार्थी को परिवार नियोजन के संसाधन अपनाने हेतु सेवा दिया जाएगा। इसमें दो तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक अस्थाई और दूसरा अस्थाई विधि अपनाया जाएगा। स्थाई विधि में पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण का कार्य होगा। वहीं अस्थाई विधि के तहत निरोध, माला एन , छाया, इमरजेंसी टैबलेट, अंतरा इंजेक्शन कॉपर टी की सेवा दी जाएगी। बताया गया कि जिस लाभार्थी को अंतर दिया जाएगा उन्हें Rs.100 प्रोत्साहन राशि भी मिलेगा।

हिंदी हिन्द...