मुंगेर, मई 9 -- टेटियाबंबर, एसं.। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आशा दिवस पर आशा कर्मियों की बैठक आशा फैसिलिटेटर सरला कुमारी की अध्यक्षता में की गई। मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंसार अहमद ने आशा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से लेकर कई कार्यक्रमों में आपसबों के प्रयास से सफलता मिली है। टीवी जांच, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण, परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं। मौके पर बीएचएम बबलू कुमार, बीसीएम सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, आशा देवी, राधा देवी, मंजू कुमारी आदि मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...