खगडि़या, मई 24 -- खगड़िय, नगर संवाददाता। परिवार नियोजन को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरा न पीएसआई इंडिया के जिला प्रबंधक ने इस दौरान परिवार नियोजन को लेकर बिन्दुवार जानकारी दी। मौके पर सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों के स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा प्रसव कक्ष के इंचार्ज, एएनएम आदि ने शिरकत किया। इस दौरान सीएस ने कहा कि परिवार नियोजन को पूरी तरह से प्रभावी बनाने में सभी की भूमिका अहम है। मौके पर डीपीएम, ज़िला सामुदायक उत्प्रेरक और पीएसआई इंडिया से हर्ष कुमार गुप्ता और प्रियंका कुमारी भी मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...