दरभंगा, नवम्बर 30 -- दरभंगा। जिले में 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवारे का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खाजासराय में परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया। मेले में परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों से संबंधित सामग्री के स्टॉल लगाए गए तथा लाभार्थियों के बीच उचित परामर्श देकर वितरित किए गए। लोगों को बताया गया कि जिले में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन के रूप में एक नए विकल्प सबडर्मल गर्भ निरोधक इंप्लांट की सुविधा की शुरुआत की गई है। यह नई व आधुनिक पद्धति है। यह सुविधा खास तौर पर उन महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी जो लंबे समय तक गर्भनिराधेक सुरक्षा चाहती हैं। इससे रोज दवा या अस्थायी साधनों के इस्तेमाल से उन्हें छुटकारा मिल जाएगा। महिलाएं एक छोटे से इंप्लांट के माध्यम से तीन साल तक बिना किसी अतिरिक्त प्...