सासाराम, दिसम्बर 1 -- सासाराम। सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचीं महिला मरीजों को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी संसाधानों की जानकारी दी गयी। डीपीसी संजीव कुमार मधुकर ने बताया कि परिवार नियोजन के पखवाड़ा चलाया जा रहा है। कहा पखवाड़ा के तहत 2354 बंध्याकरण व 252 नसबंदी करने का है। 2462 कॉपर टी, 3802 अंतरा, 60568 माला-एन, 60568 छाया, 30284 इमरजेंसी पील व 168920 निरोध वितरण का भी लक्ष्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...