हाजीपुर, सितम्बर 9 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। मिशन परिवार विकास के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत सोमवार को सदर अस्पताल के एमसीएच भवन में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ.श्याम नंदन व डीपीएम डॉ.कुमार मनोज ने किया। स्वास्थ्य मेले के स्टॉलों पर नव दंपत्तियों के परिवार नियोजन से लेकर जनसंख्या स्थिरीकरण तक की सामग्री और उसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। उद्घादन के दौरान मेले में लगे स्टॉल का भ्रमण सीएस ने डीपीएम एवं डीसीएस निभा रानी सिन्हा ने परिवार नियोजन पर चल रही गतिविधियों और वर्त्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने परिवार नियोजन को लेकर लगाए गए स्टॉलों का मुआयना किया। सिविल सर्जन ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए जागरूकता जरूरी है। इसके लिए समय समय पर स्वास...