लखीसराय, मई 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में पीएसआई इंडिया के सहयोग से परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन सीएस डॉ बीपी सिन्हा, प्रभारी एसीएमओ डॉ एके भारती एवं डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन से संबंधित सभी सुविधा व साधन के बारे में सभी स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले योग दंपति को जागरूक करने एवं उन्हें उपलब्ध कराने के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को मजबूत करना है। सीएस ने बताया कि परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी पीएसआई इंडिया के प्रबंधक अमित कुमार के द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के माध्यम से ...