उन्नाव, जनवरी 21 -- उन्नाव। सीएमओ कार्यालय में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक हुई। इसमें परिवार नियोजन सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता बढ़ाने पर चर्चा की गई। इसदौरान प्रभारी सीएमओ डॉक्टर हरिनंदन प्रसाद ने बताया कि परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ लोगों तक प्रभावी रूप से पहुंचाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पॉपुलेशन फाउंडेशन से शिल्पा नायर ने सामुदायिक स्तर पर सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी इंतजार अहमद ने बताया कि परियोजना के तहत सीएचसी और पीएचसी में परिवार नियोजन कॉर्नर की स्थापना, आरोग्य मंदिरों व उपकेंद्रों को किट उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम व आशाओं का प्रशिक्षण और समुदाय में जागरूकता बढ़ाना प्रमुख लक्ष्य है। बैठक में डॉ. जेआर सिंह, ज्योति भूषण पांडे, डॉ. रानू कटियार आदि मौजूद रहे।

हिंदी...