पौड़ी, फरवरी 17 -- स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक व फॉर्मेसी अधिकारियों का परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में परिवार नियोजन साधनों की ब्लॉक स्तर से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इंडेंट बनाने व सामग्री प्राप्त करने के बाद ब्लॉक स्तर पर सभी स्वास्थ्य इकाइयों तक ऑनलाइन वितरण के साथ ही एएनएम व आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से लक्ष्य दम्पतियों तक पहुंचाने के बाद उसकी ऑनलाइन एंट्री करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ. पारूल गोयल द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे सभी कर्मियों को भारत सरकार द्वारा संचालित एफपीएलएमआईएस पोर्टल में परिवार नियोजन सामग्रियो...