सीतापुर, जुलाई 20 -- महोली, संवाददाता। परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधीक्षक डॉ. दीपांशू शुक्ला ने तीन सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन जागरूकता वाहनों के संचालन का उद्देश्य जन समुदाय को सीमित परिवार के बारे में जागरुक करने के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाना है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि यह वाहन क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को नियोजन के प्रति आडियो प्रचार-प्रसार कर जागरूक करेगें। वाहन पर सवार स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पोस्टर और पंपलेट का भी वितरण करेंगे। इसके साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधनों के बारे में भी बताया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...