पाकुड़, अप्रैल 30 -- महेशपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बुधवार को प्रभारी डा. सुनील कुमार किस्कू की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। मासिक बैठक में बीते माह किए गए कार्य की समीक्षा की गई। साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने पर चर्चा की गई। बैठक में छिड़काव को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही वैसे गांव जहां पर कालाजार से संबंधित मरीज मिला है। वहां पर कैंप लगाकर लोगों का जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में आईआरएस, टीवी, मलेरिया, एमटीसी के अलावे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में शैलेश कुमार, ज्योतिष पासवान, सीएचओ, एएनएम, बिटीटी, सहिया साथी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...