कटिहार, मई 25 -- कटिहार, एक संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा की। समीक्षा करते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. किशलय ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में जिला की स्थिति अच्छी नहीं है। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावा अन्य जिम्मेदारों को समुचित रूप से काम करना होगा। तभी कार्यक्रम को बेहतर बनाया जा सके। मौके पर डीसीएम, मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी अखिलेश कुमार के अलावा अन्य सभी प्रखंडों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...