सासाराम, दिसम्बर 15 -- सासाराम। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए परिवार नियोजन के तहत पुरूष नसबंदी पखवाड़ा में महज 20 प्रतिशत ने ही भागीदारी निभायी। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 नवम्बर से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा चलाया गया था। जो 12 दिसम्बर तक चलाया गया। इस दौरान कई गतिविधियां की गईं। बताया कि 252 पुरुष नसबंदी व 2354 महिला बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 18 लोगों ने ही नसबंदी कराया। वहीं 507 महिलाओं की बंध्याकरण करायी गई। डीपीसी संजीव कुमार मधुकर ने बताया कि लोगों में जागरूकता के अभाव में अभियान प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...