कौशाम्बी, जून 23 -- करारी कस्बे के नेता नगर मोहल्ला स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी, गहने समेत लाखों का माल चोरों ने पार कर दिया। घटना की जानकारी गृहस्वामिनी के भाई को सोमवार की सुबह हुई। उसकी तहरीर लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गृहस्वामिनी के बेंगलुरु से लौटने का इंतजार किया जा रहा है। करारी के इंद्रा नगर मोहल्ला निवासी मो. फारुक पुत्र मो. अनीस ने बताया कि उनकी बहन महजबीन कस्बे के नेता नगर में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहती हैं। महजबीन के पति मो. याशीन दुबई में रहते हैं। 16 जून को महजबीन दवा कराने और शॉपिंग करने के उद्देश्य से बच्चों को लेकर बेंगलुरु गईं थीं। इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़कर मकान को खंगाल डाला। गृहस्वामिनी के भाई को सोमवार की सुबह ताला टूटा होने की जानकारी हुई तो पूरा कुनबा सन्न रह गया। मौके पर परिवारीजनों के साथ...