पटना, नवम्बर 16 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य की ओर से परिवार को लेकर दिये गये बयान कहा कि पर जिस बेटी ने अपनी किडनी देकर लालू प्रसाद की जान बचाई, उसको रोड पर निकालकर अपमानित किया जाये। यह दुखद है। उन्होंने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि यह उनके परिवार का मामला है, ज्यादा नहीं कहूंगा। पर, इतना मैं आग्रह कहूंगा कि लालू और राबड़ी अपने परिवार को बिखरने से बचायें। बिना किसा का नाम लिये यह भी कहा कि एक बाहरी व्यक्ति पूरे परिवार को बिखेर दे, यह उचित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...