बांदा, नवम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता परिवार परामर्श केंद्र टीम द्वारा परिवारिक विवादों के समाधान के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। थाना पैलानी क्षेत्र की संगीता पत्नी सुरेश द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना दिया गया कि उसके पति उसे पैसे नहीं देते व अपने साथ नहीं रखते हैं। परिवार परामर्श केंद्र, पुलिस टीम व समाजसेवियों द्वारा पति-पत्नी व उनके परिवारों को बुलाकर व्यक्तिगत व संयुक्त रूप से सुना गया। उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। आपसी सुलह होने पर टीम द्वारा परिवार को आपस में सामंजस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने सलाह दी गयी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...