संभल, फरवरी 26 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के मिठौली गांव में सोमवार रात बेखौफ बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लिया। हथियारों के बल पर बदमाश नकदी-जेवर समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान लूट लिया। पीड़ित परिवार की सूचना पर थाना पुलिस गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाक्षेत्र के मिठौली गांव निवासी मुन्ने का मकान मंगनपुर मार्ग पर है। सोमवार रात मुन्ने व उसकी पत्नी जुमरत घर के बरामदे में सो रहे थे और दोनों बेटियां कमरे में सो रही थीं। देररात करीब दो बजे पांच बदमाश घर में घुस गए और बरामदे में सो रहे मुन्ने व उसकी पत्नी को दबोच लिया। बदमाशों ने दोनों को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। बदमाश पति-पत्नी को कमरे में ले गए, जहां पहले से ही उनकी दोनों बेटियां सो रही थी। ब...