प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 7 -- कुंडा, संवाददाता। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अहिराना कुसुवापुर गांव निवासी फूलकली पत्नी धुन्नीलाल पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि एक मई की रात उसके पड़ोसी राधेश्याम यादव ने फोन करके उसके बेटे अनिल को बुलाया। आरोप है कि अनिल के पहुंचते ही उसे लाठी डंडा से हमला कर दिया, चाकू से भी हमला किया। जिससे उसका बेटा गंभीर घायल हो गया। शोर सुनकर उसकी बेटी वंदना, बेटा प्रदीप के साथ वह मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उन लोगों को भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। घायलों का इलाज चल रहा है उसकी बेटी वंदना को आंख से दिखाई नहीं दे रहा है। पीड़िता फूलकली की तहरीर पर पुलिस ने राधेश्याम यादव, गुलशन यादव, कृष्णा यादव, विरन यादव निवासी अहिराना कुसुवापुर और छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...