प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 13 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के गोंसाई का पुरवा चकवड़ गांव निवासी राम शिरोमणि गौतम ने पुलिस को तहरीर दी। 11 दिसंबर की शाम करीब तीन बजे जमीन के विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने गाली गलौच करते हुए उसकी बेटी पुष्पा देवी, पूनम देवी, शिवानी को फावड़े और लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़ित राम शिरोमणि की तहरीर पर पुलिस ने राम दुलारे, ललित गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...