बांदा, जुलाई 23 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के शिवहद गांव निवासी राममनोहर के मुताबिक, 18 जुलाई की सुबह साढ़े नौ बजे घर के अंदर आंगन की घास उखाड़ रहा था। गांव के कुछ लोग आए और गालीगलौज करने लगे। मना करने पर हाथ- थप्पर, घूंसा, लाठी डंडे से मारापीटा। बाएं हाथ, सीने में चोट आई। बचाव में आवाज लगाने पर बेटा उपेन्द्र कुमार आया तो उसे भी लाठी-डन्डों से मारा-पीटा। उसके सीने में चोट आई। पौत्र छोटू को भी मारापीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...