नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- लारा दत्ता अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। वह कई बार मजेदार पोस्ट करती रहती हैं। अब लारा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह उस किताब के बारे में बता रही हैं जिसे वह पढ़ रही हैं। उस किताब का नाम ही ऐसा है जिसे सुनकर उनके पति महेश भूपति भी हैरान हो गए और वह परेशान भी हो गए।लोग शक की नजरों से देखते हैं लारा बोलती हैं, 'मैं हमेशा से मनोरंजन और आसान किताबें बढ़ती हूं। कई बार मैं प्लेन में या ट्रैवल करती हूं तब किताबें पढ़ती हूं और इससे कई लोगों को आश्चर्य भी होता है। लोग मेरी किताबों को लेकर जिन्हें मैं पढ़ती हूं, उसे लेकर जज भी करते हैं। वे मुझे शक्की नजरों से देखते हैं। यही वजह है कि मैं एक बुक शेयर करना चाहती हूं। सुपर लाइट और फन भी हैं। पूरे समर में इसे एंजॉय किया है। उस किताब को बोलते हैं कैसे अपन...