नोएडा, मई 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरपुर में रहने वाले व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले तीन सगे भाइयों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुर के व्यापारियान मोहल्ले में रहने वाले नूर हसन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नूर हसन का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले तीन सगे भाई जावेद, आमिर और जुबेर ने अपने साथी फैज के साथ मिलकर उनके परिवार के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसे, उसके पिता, भाई और बेटे को पीटा। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...