रामपुर, नवम्बर 11 -- शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वस्त किया है कि रामपुर के विकास में केंद्र सरकार किसी तरह की कमी नहीं आने देगी। उन्होंने प्रधानमंत्री को रामपुर में चल रहे विकास कार्यों, औद्योगिक प्रगति के साथ ही संगठनात्मक विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सोमवार रात को शहर विधायक आकाश सक्सेना अपने परिवार के साथ दिल्ली पहुंच गए। जहां उन्होंने सपरिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान विधायक सक्सेना ने प्रधानमंत्री को रामपुर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और क्षेत्र की भविष्य की आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर विधायक की पत्नी गुंजन सक्सेना, उनकी पुत्री व दामाद उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...