बदायूं, दिसम्बर 5 -- बदायूं। सपा यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव अली अल्वी ने लालपुल पुलिस चौकी के सामने एसआईआर वोटर सत्यापन कैंप में वोटरों से अपील की कि वे स्वयं आगे आएं और अपने परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापन कार्य समय से पूरा कराएं। अली अपने सहयोगियों के साथ दिनभर क्षेत्र के लोगों का वोटर सत्यापन कराकर उन्हें फॉर्म भरने व जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अली अल्वी ने बताया कि लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक का वोट अत्यंत कीमती है और एक-एक वोट से ही सरकारें बनती हैं। इसलिए हर पात्र नागरिक का वोटर सूची में नाम होना जरूरी है। उन्होंने

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...