लखीसराय, अप्रैल 10 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 के निवासी स्व. दुखी यादव पहलवान व सातो देवी के चौथे पुत्र एवं असम के डिब्रूगढ़ के छबुआ एयरफोर्स स्टेशन में कार्यरत जूनियर वारंट अफसर विनोद कुमार 53 की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर संवेदना प्रकट करने पर आभार प्रकट किया। इस असह्य विपत्ति के समय में नगर परिषद और प्रखंड के विभिन्न प्रतिनिधियों, पत्रकारों, समाजसेवियों, युवाओं, पुलिस कर्मियों की घर आकर व शव यात्रा में श्रद्धांजलि देने पर परिवार के सदस्यों ने कहा कि सूर्यगढ़ा के वीर सपूत को इस तरह से श्रद्धांजलि के लिए भीड़ का उमड़ आना ऐतिहासिक है। वरूण कुमार, वार्ड पार्षद अमलेश कुमार व सभापति रूपम देवी तथा सक्खु कुमार, वरूण कुमार, रास्ते में पेयजल आदि की व्यवस्था करने पर पूर्व प्राचार्य, राजेंद्र कुमार राज व क...