जमुई, नवम्बर 7 -- जमुई,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जमुई जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में ताकत झोंक दी है। लगभग सभी प्रत्याशी के परिवार वाले चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। अलग-अलग टीम बनाकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं। जमुई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की प्रत्याशी श्रेयसी सिंह की बहन मानसी सिंह, मां पुतुल देवी और चाचा कुमार त्रिपुरारी सिंह ने ही मोर्चा संभाल लिया है। परिवार वाले कोई भी कमी छोड़ना नहीं चाह रहे। झाझा विधानसभा क्षेत्र में जदयू के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक दामोदर रावत स्वयं जनसंपर्क अभियान चला ही रहे हैं उनके भाई शैलेंद्र कुमार और पुत्र राजीव कुमार अपने-अपने टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं। जहां स्वयं प्रत्याशी नहीं पहुंच पा रहे वहां उनके परिजन पहुंच रहे ह...