औरंगाबाद, मई 16 -- अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर शुक्रवार को औरंगाबाद के अधिवक्ता संघ भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनेश्वर विकास केंद्र ,जन विकास परिषद एवं बासमती सेवा केन्द्र के द्वारा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक लालदेव प्रसाद ने की वहीं संचालन शिक्षक उज्जवल रंजन ने किया। उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर लोगों का स्वागत किया। वर्तमान में संयुक्त परिवार की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि डा. सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, कवि लवकुश प्रसाद सिंह ने कहा कि परिवार बिना जीवन संभव नहीं है। व्यक्ति को जीवन के हर पड़ाव पर परिवार की जरूरत होती है। परिवार के प्रति लोगों में चेतना लाने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। सचिव सिद्धेश्व...