फरीदाबाद, फरवरी 18 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ में एक ही परिवार के तीन उम्मीदवारों ने तीन अलग-अलग वार्ड से नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी दंगल में ताल ठोक दी है। रिश्तों में तीनों पति-पत्नी और चचेरा देवर है। इन उम्मीदवारों ने वार्ड-40,42 व वार्ड संख्या-43 से नामांकन कर जीत की दावेदारी की है। बल्लभगढ़ के वार्ड-40 से उम्मीदवार पवन यादव, पूर्व पार्षद एवं विधानसभा का चुनाव लड़ चुके पूर्व पार्षद राव रामकुमार के सुपुत्र है। वार्ड संख्या-42 बल्लभगढ़ शहर सहित आसपास का क्षेत्र हैं, जहां वार्ड आरक्षित होने से पूर्व पार्षद दीपक यादव ने नामांकन दाखिल कर सभी अन्य दावेदारों को सकते में डाल दिया है। इसी प्रकार पूर्व पार्षद एवं उम्मीदवार दीपक यादव ने अपने नामांकन से पहले वार्ड संख्या-43 से अपनी पत्नी रश्मि यादव का नामांकन कराया। उम्मीदवार दीपक यादव व पूर्व पार्षद राव...