बस्ती, सितम्बर 13 -- बस्ती। जिले के दुबौलिया थानांतर्गत अशोकपुर ग्राम पंचायत के सोलह नंबर पुरवे पर तीन घरों में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने चौंकाने वाली खुलासा किया है। सीओ कलवारी प्रदीप कुमार के अनुसार छानबीन में पता चला कि चोरी किसी बाहरी ने की थी, बल्कि इसी परिवार की एक बेटी ने की थी। चोरी का सामान जमीन के नीचे व भूसे में छिपा दिया था। उसकी निशानदेही पर गाड़े गए जेवरात व भूसे में छिपाकर रखा गया कैश बरामद कर लिया गया। हालांकि पीड़ित पक्ष ने लड़की के खिलाफ कार्रवाई से इंकार कर दिया। अशोकपुर सोलह नंबर पुरवा गांव निवासी धर्मेंद्र निषाद व उनके बड़े भाई रामसुधार व रामनवल पूरे परिवार सहित अपने चाचा के बेटे के बह्मभोज में सम्मिलित होने अम्बेडकरनगर स्थित अपने पैतृक गांव गए थे। घर पर सिर्फ नानी और 20 वर्षीय बेटी मौजूद थी। गुरुवार को दिन में परि...