अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चल रहे 15 दिवसीय सेवा पखवाड़े में मध्यप्रदेश के धार से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण यहां दिखाया गया। जिला प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शुभारंभ करते हुए कहा कि जब महिला स्वस्थ होती है तो पूरा परिवार सशक्त होता है। जिला अस्पताल परिसर में 18 प्रकार के स्वास्थ्य काउंटर लगाए गए। यहां मरीजों का पंजीकरण कर वजन, बीपी, शुगर, नेत्र व दंत जांच, दवा वितरण सहित आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथिक पद्धति से इलाज हुआ। कुल 1706 मरीजों ने लाभ लिया। साथ ही रक्तदान शिविर में 13 युवाओं ने रक्तदान किया। मंत्री न...