नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार राष्ट्रीय जनता दल के लिए तो बड़ा झटका है ही, इस पराजय ने राजनीतिक परिवारों के भीतर बढ़ती महत्वाकांक्षाओं के टकराव को एक बार फिर सार्वजनिक किया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने जिस तरह अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनके दो करीबी नेताओं पर मुखर निशाना साधा है, वह लालू परिवार के अलावा राजद कार्यकर्ताओं के लिए भी एक बेहद कटु अनुभव है। रोहिणी ने न सिर्फ नाम लेकर कुछ लोगों की भूमिका पर सवाल खड़े किए, बल्कि राजनीति व परिवार से अलग होने का भी एलान कर दिया। गौरतलब है, रोहिणी पिछले लोकसभा चुनाव में सारण संसदीय क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार थीं और करीब 13,600 मतों से चुनाव हार गई थीं। विधानसभा चुनाव से कुछ ही महीने पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रता...