गिरडीह, अक्टूबर 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के असको गांव निवासी सुरेंद्र सिंह द्वारा गिरिडीह न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर असको, रानीडीह व मकडीहा गांव के कुल 17 लोगों के विरुद्ध जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। परिवाद पत्र के मुताबिक, मारपीट की घटना 6 जून 25 को हुई है। न्यायालय में दायर किए गए परिवाद के आधार पर देवरी थाना में कांड संख्या 99/25 के तहत आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी सोनु कुमार साहू ने सोमवार को बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...