जमुई, जुलाई 24 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय ने पीड़ित रश्मि रानी के द्वारा दाखिल शिकायत की सुनवाई करते हुए इसका निस्तारण कर दिया है। डीएम ने परिवादी को अनुग्रह अनुदान के रूप में चार लाख रुपए दिए जाने की स्वीकृति दी है। अंकित राशि का भुगतान आइसीडीएस निदेशालय पटना से शीघ्र किया जाएगा। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जमुई शहर के पाटलिपुत्रा कॉलोनी निवासी रश्मि रानी ने संदर्भित कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन देकर सिकंदरा प्रखंड के पीरहिंडा गांव की आंगनवाड़ी सेविका स्व. निर्मला सिन्हा के असामयिक निधन के बाद चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान की राशि दिए जाने की गुहार लगाई थी। विषयांकित शिकायत के तहत आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) को तय तिथि पर उपस्थित होने क...