पटना, दिसम्बर 3 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी राज कुमार ने बुधवार को परिवहन सचिव का कार्यभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर परिवहन विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा नए परिवहन सचिव राज कुमार और निवर्तमान अपर मुख्य सचिव सह सूबे के विकास आयुक्त बने मिहिर कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मौके पर परिवहन सचिव ने कहा कि यह विभाग आम जनता से सीधे जुड़ा हुआ विभाग है। इसलिए विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने, परिवहन सेवाओं के आधुनिकीकरण तथा आम नागरिकों को बेहतर एवं सुगम सेवाएं उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया। मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर सचिव प्रवीण कुमार, कृत्यानंद रंजन, अरुणा कुमारी,...