देहरादून, अक्टूबर 11 -- नई टिहरी। परिवहन विभाग ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाकर 65 वाहनों के चालान कर 5 वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की है। एआरटीओ सत्येंद्र राज ने बताया कि डीएम टिहरी नितिका खंडेलवाल के निर्देश पर पर परिवहन विभाग ने जनपद के विभिन्न हिस्सों में चैकिंग अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत मुनि की रेती-टिहरी मोटर मार्ग दो दिवसीय सघन प्रवर्तन संचालित किया गया। इस दौरान विभिन्न अभियोगों में एमवी एक्ट के तहत बिना हेलमेट, बिना पंजीकरण, बिना बीमा, बिना कर, ओवरलोड, ओवरस्पीड, एचएसआरपी, बिना लाइसेंस संचालित पाए गए 65 वाहनों के चालान करने के साथ ही 5 वाहन सीज किए गए। इस मौके पर परिवहन विभाग की टीम में शैलेंद्र बिष्ट, अनंत राम रावत, अर्जुन सिंह, विपिन सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...