गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- गाजियाबाद। बिना परमिट और बकाया चुकाए सड़कों पर दौड़ रहे व्यवसायिक वाहनों के खिलाफ मंगलवार को परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। अभियान में प्रवर्तन अधिकारी राजेश्वर कुशवाहा ने 19 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया। मंगलवार को ऐसे वाहन भी शामिल रहे, जिनके सभी प्रपत्रों की समय सीमा खत्म हो चुकी थी। शासन की एक मुश्त समाधान योजना पांच फरवरी को खत्म हो चुकी है। इसमें बकायादारों को जुर्माने में शत-प्रतिशत की छूट का लाभ दिया गया। ओटीएस का 1500 से ज्यादा वाहन स्वामियों ने लाभ उठाया। योजना के खत्म होने के बाद अब परिवहन विभाग को ओर से बकायादारों और बिना परमिट चल रहे वाहनों पर सख्ती शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...