रुद्रपुर, जनवरी 25 -- रुद्रपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग ने रविवार को रोडवेज स्टेशन में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान रोडवेज चालक-परिचालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। परिवहन कर अधिकारी मुकुल अग्रवाल व गोविंद सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नियमों के पालन पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि अभियान का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...