रुद्रपुर, जून 17 -- परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते ओवरलोड समेत आठ वाहनों को सीज किया है। साथ ही 20 वाहनों के चालान किए हैं। मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन नवीन सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने अभियान चलाते हुए आठ वाहनों को सीज किया है। इसमें पांच ओवरलोड वाहन को सीज किया गया है। तीन वाहनों को परमिट, टैक्स व फिटनेस न होने पर सीज किया गया है। वहीं 20 वाहनों का चालान किया गया है। इनमें लगभग ढाई लाख रुपये वसूला गया है। एआरटीओ प्रवर्तन नवीन सिंह ने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। परिवहन विभाग की टीम में परिवहन उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, मनोज भंडारी, गणेश जोशी, रवि क्वेरा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...